मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 18, 2025 9:39 अपराह्न

printer

प्रसार भारती के अध्‍यक्ष ने नवनीत सहगल ने आकाशवाणी पटना के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की

प्रसार भारती के अध्‍यक्ष नवनीत कुमार सहगल ने आज कहा कि आकाशवाणी और दूरदर्शन बदलते परिदृश्‍य में अपनी सामग्री और प्रसारण तकनीक को लगातार बढ़ा रहे हैं।

 

    आकाशवाणी समाचार से बातचीत में श्री सहगल ने कहा कि दोनों लोक सेवा प्रसारक बेहतर तकनीक अपना रहे हैं।

 

    श्री सहगल ने कहा कि प्रसार भारती का ओटीटी प्‍लेटफॉर्म वेव्‍स अपनी विविध सामग्रियों के साथ हर वर्ग के दर्शकों में लोकप्रियता हासिल कर रहा है।

 

    श्री सहगल ने विश्‍व दृश्‍य, श्रव्‍य मनोरंजन सम्‍मेलन- वेव्‍स के साथ देश में सामग्री सृजन और इससे जुड़े रचनात्‍मक क्षेत्र को औपचारिक बनाने संबंधी सरकार की पहल की भी सराहना की।

 

    इससे पहले, प्रसार भारती के अध्‍यक्ष ने आकाशवाणी पटना के अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और समाचार, कार्यक्रम और अभियांत्रिकी सेक्‍शन से संबंधी विभिन्‍न मुद्दों पर चर्चा की।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला