मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 11, 2024 7:36 अपराह्न

printer

प्रह्लाद जोशी ने हुबली में सब्सिडी युक्‍त भारत ब्रांड खाद्यान की खेप रवाना की

केन्‍द्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रह्लाद जोशी ने आज हुबली में सब्सिडी युक्‍त भारत ब्रांड खाद्यान की खेप रवाना की। भारत ब्रांड चावल, आटे, तूर और मूंग दाल से लदे 50 से अधिक ट्रक उत्‍तरी कर्नाटक के हुबली और धारवाड़ में वितरण के लिए रवाना किए।

 

इस अवसर पर श्री जोशी ने बताया कि आनाज और दालों की बढ़ती कीमतों का प्रभाव कम करने के लिए केन्‍द्र सरकार ने विशेष रूप से गरीबों को सब्सिडी युक्‍त कीमतों पर भारत ब्रांड खाद्यान उपलब्‍ध कराने की शुरूआत की है।

 

भारत ब्रांड चावल 34 रुपये, आटा 30, तूर दाल 70 और मूंग दाल 107 रूपये प्रति किलो उपलब्‍ध कराए जा रहे हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला