जनवरी 12, 2026 6:59 अपराह्न | Pragati

printer

प्रगति ने अपनी 50वीं सफल बैठक के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की

प्रधानमंत्री के सक्रिय शासन और समयबद्ध कार्यान्वयन के सर्वोत्‍कृष्‍ट मंच- प्रगति ने अपनी 50वीं सफल बैठक के साथ एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। श्री  नरेंद्र मोदी ने इसे 2015 में शुरू किया था। इसके बाद से, प्रगति ने प्रधानमंत्री की सीधी समीक्षा के माध्यम से प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं और जन शिकायतों की वास्तविक समय में निगरानी तथा समाधान को सक्षम बनाकर, शासन व्यवस्था में क्रांति ला दी है। यह मंच सहकारी संघवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण है। यह केंद्र, राज्यों और केंद्रीय मंत्रालयों को एक साथ, एक ही डिजिटल मंच पर लाता है। प्रगति ने एक दशक से अधिक समय से, निर्णय लेने की प्रक्रिया को तेज करने, प्रमुख अवसंरचना परियोजनाओं में देरी के कारणों का समाधान करने और जवाबदेही की मजबूत संस्कृति को बढ़ावा देने में सहायता की है। आज, इस विशेष श्रृंखला में, हम बिहार में स्थित साढे चार किलोमीटर लंबे पटना-गंगा रेल-सह-सड़क पुल पर एक नज़र डालते हैं।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला