पहली नवम्बर तक देश में सक्रिय घरेलू एलपीजी उपभोक्ताओं की संख्या 32 करोड़ 83 लाख थी। इनमें प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के 10 करोड़ 33 लाख लाभार्थी शामिल हैं।
पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री सुरेश गोपी ने राज्यसभा में एक लिखित उत्तर बताया कि प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से एलपीजी की पहुंच वर्ष 2016 में 62 प्रतिशत से बढ़कर अब लगभग सभी के पास है।
उन्होंने कहा कि पिछले वित्त वर्ष के दौरान घरेलू एलपीजी खपत भी बढ़कर दो करोड 62 लाख मीट्रिक टन हो गई है।