प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2019-20 में लगभग 94 लाख उम्मीदवारों को प्रशिक्षित किया गया है। कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में बताया कि चालू वित्त वर्ष में लगभग 15 लाख उम्मीदवारों को इस योजना से लाभ हुआ है।
एक अन्य जवाब में सरकार ने बताया है कि तीन लाख से अधिक उम्मीदवारों ने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना पर अपना प्रोफाईल विवरण पूरा कर लिया है। इस योजना के तहत चालू वित्तीय वर्ष में एक लाख 25 हजार इंटर्नशिप अवसर प्रदान करने का लक्ष्य रखा गया है।