मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 28, 2024 1:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने पूरे किए 10 साल, 53 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मिला लाभ

प्रधानमंत्री जन-धन योजना ने आज 10 साल पूरे कर लिए हैं। योजना के तहत अब तक 53 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को बैंकिंग सुविधा प्रदान की जा चुकी है।
     

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी लाभार्थियों को बधाई दी है और इस योजना को सफल बनाने वालों को धन्यवाद दिया है। प्रधानमंत्री ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जन धन योजना ने वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों, विशेषकर महिलाओं, युवाओं और हाशिए पर रहने वाले समुदायों को सम्मान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
       

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि इस योजना के अंतर्गत 67 प्रतिशत खाते ग्रामीण या अर्ध-शहरी क्षेत्रों में खोले गए हैं। योजना के तहत खोले गए कुल खातों में से 55 प्रतिशत खाते महिलाओं द्वारा खोले गए हैं।