प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने इस महीने 1000 करोड़ रुपये की बिक्री करके उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। रसायन और उर्वरक मंत्रालय ने कहा कि यह उपलब्धि लोगों के सस्ते और गुणवत्तापूर्ण दवाओं पर बढ़ते भरोसे को दर्शाती है।
मंत्रालय ने बताया कि वर्ष 2014 तक केवल 80 जन औषधि केंद्र थे, जो इस वर्ष बढ़कर 14 हजार से अधिक हो गए हैं। प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना ने पिछले महीने दो सौ करोड़ रुपये की दवाएं बेची थीं।
मंत्रालय ने कहा है कि अगले दो वर्षों में इन केंद्रों की संख्या 25 हजार तक करने का लक्ष्य रखा गया है।