जापान में आज तड़के कीरिशिमा पर्वत में शिन्मोएदाके में एक शक्तिशाली ज्वालामुखी विस्फोट हुआ। इस विस्फोट के कारण क्रेटर से तीन किलोमीटर से अधिक ऊपर तक राख का उठता गुबार देखा गया।
जापान की मौसम विज्ञान एजेंसी ने चेतावनी दी है कि राख के मध्यम गुबार के मियाजाकी प्रांत के कोबायाशी और तकाहारू तथा कागोशिमा प्रांत के किरिशिमा में गिरने की सम्भावना है। एजेंसी का कहना है कि क्रेटर के लगभग 14 किलोमीटर पूर्वोत्तर में लावा गिरने की आशंका हैं।
एजेंसी ने तीसरे स्तर का ज्वालामुखी विस्फोट अलर्ट जारी किया है। क्रेटर के तीन किलोमीटर के भीतर प्रवाहित होने वाले लावा और दो किलोमीटर के भीतर विस्फोट के दौरान निकलने वाली गर्म, घनी, और तेज़ गति से बहने वाले पदार्थ, पाइरोक्लास्टिक प्रवाह से स्थानीय निवासियों को अलर्ट रहने की सलाह दी गई है।