विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने आज असम-अरुणाचल प्रदेश सीमा पर स्थित 2 हजार मेगावाट की सुबनसिरी लोअर जलविद्युत परियोजना की 250 मेगावाट की दूसरी इकाई के वाणिज्यिक संचालन का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह वर्षों की कड़ी मेहनत, समर्पण और टीम वर्क का प्रमाण है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना स्वच्छ और सतत ऊर्जा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
यह उत्तर-पूर्वी भारत के विकास में भी सहायक है। 250 मेगावाट की आठ इकाइयों वाली इस परियोजना से प्रतिवर्ष 74 करोड़ यूनिट से अधिक नवीकरणीय बिजली उत्पन्न होने की उम्मीद है।