विद्युत मंत्री मनोहर लाल ने नई दिल्ली में विद्युत मंत्रालय के लिए संसद सदस्यों की परामर्श समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान श्री मनोहर लाल ने कहा कि 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में विद्युत क्षेत्र की महत्वपूर्ण भूमिका है।
उन्होंने कहा कि बिजली उत्पादन की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त क्षमता का विकास किया जा रहा है। विद्युत मंत्री ने कहा कि देश के प्रत्येक गांव तक बिजली पहुंच चुकी है। उन्होंने कहा कि देश में बिजली की स्थिर और गुणवत्तापूर्ण आपूर्ति की जा रही है।
विद्युत मंत्री ने कहा कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं और वितरण कंपनियों को लाभ होगा। इससे बिलिंग में होने वाली त्रुटियां कम होंगी और ऊर्जा दक्षता बढ़ेगी।
बैठक में विद्युत राज्य मंत्री श्रीपद येसो नाइक और लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य भी शामिल हुए।