बिजली मंत्री मंत्री मनोहर लाल ने आज नई दिल्ली में विद्युत वाहन रैली को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर उन्होंने वाहन सेवा कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया। बिजली मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि विद्युत वाहन प्रदूषण कम करने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं।
उन्होंने कहा कि विद्युत वाहन सेवा कार्यक्रम एक नेक पहल है जिसकी दिल्ली में आवश्यकता थी।
मीडिया से बातचीत में श्री मनोहर लाल ने कहा कि औद्योगिक गतिविधियाँ, निर्माण कार्य और परिवहन मुख्य तौर पर प्रदूषण के लिए जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा कि सभी क्षेत्रो को प्रदूषण कम करने के प्रयास करने चाहिए।