जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मतदाताओं के लिए आज पोस्टल बैलेट मतदान का आयोजन किया गया। हमारे संवाददाता ने बताया कि मतदान के पहले दिन सभी निर्वाचन क्षेत्रों में भारी मतदान हुआ। पद्दर नागसेनी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 सौ 94 पात्र मतदाताओं में से 4 सौ 42 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। किश्तवाड़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 1 हजार 8 सौ 9 में से 8 सौ 78 मतदाताओं ने अपने मत डाले, जबकि इंद्रवाल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9 सौ 89 में से 6 सौ 21 मतदाताओें ने चुनावी प्रक्रिया में भाग लिया। मतदान प्रक्रिया की सुरक्षा और अखंडता बनाए रखने के लिए कड़े सुरक्षा उपायों के तहत पोस्टल बैलेट मतदान प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र के कर्मचारी मतदाताओं के लिए तीन सुविधा केंद्र स्थापित किये गये हैं। चुनाव में लगे जिले के सिविल और पुलिस कर्मचारियों के लिए पोस्टल बैलेट मतदान कल भी जारी रहेगा।
Site Admin | सितम्बर 10, 2024 9:10 अपराह्न | Jammu Kashmir Assembly Elections
जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के मतदाताओं के लिए आज पोस्टल बैलेट मतदान का आयोजन किया गया
