मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 21, 2025 7:38 पूर्वाह्न

printer

पुलिस स्मृति दिवस, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे श्रद्धांजलि अर्पित

आज पुलिस स्मृति दिवस है। 1959 में इसी दिन लद्दाख के हॉट स्प्रिंग्स में भारी हथियारों से लैस चीनी सैनिकों द्वारा घात लगाकर किए गए हमले में दस बहादुर पुलिसकर्मियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। तब से, हर साल 21 अक्टूबर को पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर आज पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और केंद्रीय पुलिस संगठनों के प्रमुख भी पुष्पांजलि अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और दिल्ली पुलिस की एक संयुक्त परेड भी आयोजित की जाएगी।