जनवरी 13, 2025 7:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री ने सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ हज समझौते 2025 पर हस्ताक्षर का स्वागत किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबिया के साथ हज समझौते 2025 पर हस्ताक्षर का स्वागत किया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने देश के हज यात्रियों के लिए इस समझौते की सराहना की।

 

उन्होंने कहा कि सरकार श्रद्धालुओं के लिए बेहतर तीर्थयात्रा अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है। अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि दोनों देशों ने हज 2025 के लिए भारत से एक लाख 75 हजार 25 हज यात्रियों का कोटा तय किया है।

 

उन्‍होंने कहा कि सरकार सभी हज यात्रियों को सर्वोत्तम संभव सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।