प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज नई दिल्ली में 32वें अंतरराष्ट्रीय कृषि अर्थशास्त्री सम्मेलन का शुभारंभ करेगे। वे इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित भी करेंगे। भारत में इस सम्मेलन का आयोजन 65 वर्ष बाद हो रहा है।
छह दिन के इस सम्मेलन की थीम है- “संवहनीय कृषि खाद्य प्रणाली की ओर रूपांतरण“ इसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन, प्राकृतिक संसाधनों के क्षरण, बढ़ती उत्पादन लागत जैसे वैश्विक चुनौतियों को देखते हुए संवहनीय कृषि की बढ़ती जरूरत पर ध्यान देना है। यह सम्मेलन वैश्विक कृषि चुनौतियों के प्रति भारत के सक्रिय दृष्टिकोण को उजागर करेगा और कृषि अनुसंधान नीति में देश की प्रगति दर्शायेगा।
कृषि सम्मेलन युवा अनुसंधानकर्ताओं और इस क्षेत्र के अग्रणी पेशेवरों को अपनी सोच सामने रखने और वैश्विक प्रतिभाओं के साथ जुडने का अवसर देगा। सम्मेलन का लक्ष्य राष्ट्रीय और वैश्विक स्तर पर नीति निर्माण को प्रभावित कर अनुसंधान संस्थानों और विश्वविद्यालयों के बीच साझेदारी मजबूत करना है। इससे डिजिटल कृषि और संवहनीय कृषि खाद्य प्रणालियों में भारत की प्रगति दर्शाने का भी अवसर मिलेगा। सम्मेलन में लगभग 75 देशों के एक हजार से अधिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।