मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 25, 2024 7:39 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवम्‍बर को ओडिशा के तीन-दिवसीय दौरे पर जायेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 नवम्‍बर को ओडिशा के तीन दिवसीय दौरे पर जायेंगे। वे भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और पुलिस महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन में शामिल होंगे। ओडिशा पहली बार इस कार्यक्रम की मेजबानी कर रहा है।

 

इस कार्यक्रम में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पुलिस महानिदेशकों के साथ-साथ केन्‍द्रीय रिजर्व पुलिस बल-सीआरपीएफ, रिसर्च एण्‍ड एनालिसिस विंग-रॉ, नेशनल सेक्‍योरिटी गार्ड-एनएसजी, खुफिया विभाग-आईबी और विशेष सुरक्षा दल-एसपीजी के प्रमुख भी हिस्सा लेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी सम्मेलन में शामिल होंगे।

 

इस सम्मेलन में आंतरिक सुरक्षा, साइबर अपराध, कृत्रिम बुद्धिमत्‍ता-एआई उपकरणों से उत्पन्न चुनौतियों पर चर्चा होगी। इनके अतिरिक्‍त, ड्रोन से उत्‍पन्‍न खतरे और आतंकवाद से मुकाबला करने पर भी बातचीत होने की संभावना है।