मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 20, 2024 8:12 अपराह्न | Prime Minister's visit to the USA

printer

शनिवार सुबह तीन-दिवसीय अमरीका-यात्रा पर रवाना होंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन-दिनों की अमरीका-यात्रा पर कल सवेरे रवाना होंगे। इस दौरान वे कई उच्‍च स्‍तरीय बैठकों में भाग लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी वार्षिक क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्‍सा लेंगे और भविष्य के संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे।

 

श्री मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के गृहनगर डेलावेयर में क्‍वाड शिखर सम्मेलन में भाग लेकर अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे। उनका क्वाड समूह के अन्य सदस्यों के नेताओं और श्री बाइडन के साथ द्विपक्षीय वार्ता करने का भी कार्यक्रम है। इसके बाद, श्री मोदी न्यूयॉर्क जाएंगे और रविवार को भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत करेंगे।

 

वे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, क्वांटम कंप्यूटिंग और सेमीकंडक्टर सहित उभरती प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच अधिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए शीर्ष अमरीकी कंपनियों के मुख्‍य कार्यकारी अधिकारियों से बातचीत करेंगे।

 

अपनी इस यात्रा के अंतिम दिन प्रधानमंत्री मोदी न्यूयॉर्क में संयुक्त राष्ट्र महासभा में भविष्य के शिखर सम्मेलन को संबोधित करेंगे। शिखर सम्मेलन का विषय है – बेहतर कल के लिए बहुपक्षीय समाधान