जनवरी 11, 2025 3:23 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर कल दिल्‍ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद में युवा नेताओं के साथ करेंगे बातचीत

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी राष्‍ट्रीय युवा दिवस पर कल दिल्‍ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद में तीन हजार युवा नेताओं के साथ बातचीत करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान युवा नेता प्रधानमंत्री के विकसित भारत के दृष्टिकोण पर अपनी प्रस्‍तुति देंगे। इस अवसर पर श्री मोदी जनसभा को संबोधित भी करेंगे।

नई दिल्‍ली में विकसित भारत युवा नेता संवाद के पहले दिन केन्‍द्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री डॉ0 मनसुख मां‍डविया ने कहा कि यह कार्यक्रम बिना राजनीतिक सम्‍पर्क के राजनीति में एक लाख युवाओं को शामिल करने संबंधी प्रधानमंत्री के स्‍वाधीनता दिवस के आह्वान के अनुरूप है। उन्‍होंने कहा कि युवाओं के साथ बातचीत के बाद सरकार विभिन्‍न वार्षिक नेतृत्‍व और सामाजिक सेवा कार्यक्रम आयोजित करेगी। सरकार उन्‍हें राष्‍ट्रीय और अंतर्राष्‍ट्रीय पहुंच भी प्रदान करेगी। डॉ0 मांडविया ने कहा कि युवाओं को संवाद के जरिये इसरो के अध्‍यक्ष एस सोमनाथ, उद्योगपति आनंद महिन्‍द्रा और जी-20 के पूर्व शेरपा अमिताभ कांत जैसे प्रतिष्ठित व्‍यक्तियों का मार्गदर्शन मिल रहा है।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला