मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 19, 2024 5:50 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी 19वें जी-20 शिखर सम्‍मेलन में सतत विकास और ऊर्जा परिवर्तन पर पहले-सत्र को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ब्राजील के शहर रियो द जेनेरो में जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दूसरे दिन आज सतत विकास और ऊर्जा परिवर्तन पर पहले सत्र को संबोधित करेंगे। इसके बाद दूसरा सत्र डिजिटल बुनियादी सुविधाओं पर होगा।

 

    श्री मोदी की इन सत्रों में हिस्‍सा लेने के अलावा ब्राजील, अर्जेंटि‍ना, चिली और ऑस्‍ट्रेलिया के राष्‍ट्राध्‍यक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की भी संभावना है। सम्‍मेलन के बाद प्रधानमंत्री तीन देशों की यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना की सरकारी यात्रा के लिए रवाना होंगे।