मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 9, 2024 7:16 अपराह्न | Prime Minister-Padma Awards

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरक हस्तियों को नामांकित करने का आग्रह किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों से पद्म पुरस्कारों के लिए प्रेरक हस्तियों को नामांकित करने का आग्रह किया है। नामांकन की अंतिम तिथि 15 सितम्‍बर है। प्रधानमंत्री ने कई नामांकन प्राप्त होने पर प्रसन्‍नता व्‍यक्‍त की। उन्होंने कहा कि पिछले दशक में, सरकार ने अनगिनत जमीनी स्तर के लोगों को पद्म पुरस्‍कार से सम्मानित किया है।

 

उन्होंने कहा कि पुरस्कार विजेताओं की जीवन यात्रा ने अनगिनत लोगों को प्रेरित किया है। पुरस्‍कार के लिए चयन प्रणाली को अधिक पारदर्शी और सहभागी बनाने के लिए सरकार विभिन्न पद्म पुरस्कारों के लिए अन्‍य व्‍यक्तियों को नामांकित करने के लिए लोगों से आग्रह किया जा रहा है। नामांकन अवार्डस डॉट जीओवी डॉट आई एन पर किये जा सकते हैं।