मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 1, 2025 12:35 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मुम्बई में वेव्स-2025 का उद्घाटन करेंगे

भारत आज मुंबई में पहले विश्व श्रव्य-दृश्य मनोरंजन शिखर सम्‍मेलन (वेव्स) 2025 की मेजबानी करेगा। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी चार दिन के सम्‍मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह समारोह ऑडियो विजुअल और मनोरंजन उद्योग के भविष्‍य पर चर्चा के लिए वैश्विक मंच उपलब्‍ध कराएगा। सम्‍मेलन की थीम है ‘कनेक्टिंग क्रियेटर्स, कनेक्टिंग कंट्रीज’। सम्‍मेलन का उद्देश्य भारत को मीडिया, मनोरंजन और डिजिटल नवाचार के वैश्विक केंद्र के रूप में स्थापित करना है। इसमें फिल्मों, ओटीटी, गेमिंग, कॉमिक्स, डिजिटल मीडिया, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, प्रसारण और उभरती तकनीक को साथ लाकर इस क्षेत्र में भारत की क्षमता का प्रदर्शन करना। प्रधानमंत्री मोदी क्रिएटोस्फीयर का भी दौरा करेंगे और इंडिया चैलेंजेस से चुने गए क्रिएटर्स से बातचीत करेंगे।