मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 15, 2025 10:23 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोलकाता स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कोलकाता के विजय दुर्ग स्थित भारतीय सेना के पूर्वी कमान मुख्यालय में संयुक्त कमांडर सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। यह सम्मेलन 17 सितंबर तक चलेगा। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम कोलकाता पहुँचे और उन्होंने कोलकाता के राजभवन में रात्रि विश्राम किया। संयुक्त कमांडर सम्मेलन में विश्व की वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए सेना का आधुनिकीकरण, सशस्त्र बलों की तीनों शाखाओं के बीच समन्वय और अन्य पहलुओं पर चर्चा की जाएगी।