मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 30, 2025 10:25 अपराह्न | PM Narendra Modi | Ukrainian | Volodymyr Zelensky

printer

पीएम मोदी ने यूक्रेन के राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से टेलीफोन पर की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्दोमिर ज़ेलेंस्की से टेलीफोन पर बात की। बातचीत के दौरान, राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की ने यूक्रेन से जुड़े मुद्दों पर विस्‍तार से चर्चा की। श्री मोदी ने राष्ट्रपति ज़ेलेंस्की से कहा कि भारत हमेशा से रूस-यूक्रेन संघर्ष के शांतिपूर्ण समाधान के पक्ष में रहा है और यथाशीघ्र शांति बहाली के प्रयासों का समर्थन करता है। श्री मोदी ने कहा कि भारत इस संबंध में हरसंभव सहायता के लिए प्रतिबद्ध है।

दोनों नेताओं ने भारत-यूक्रेन के आपसी संबंधों में हुई प्रगति की समीक्षा की और आपसी हित के सभी क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।