प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। कल सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि भारत और मॉरीशस के बीच विशेष और अनूठे संबंधों पर बल देते हुए आपसी रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ करने की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। उन्होंने विकास साझेदारी, क्षमता निर्माण, रक्षा, समुद्री सुरक्षा, डिजिटल बुनियादी ढांचे और लोगों के बीच संबंधों सहित कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की। श्री मोदी ने 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में प्रधानमंत्री रामगुलाम की पूरे दिल से भागीदारी की सराहना की। उन्होंने विजन महासागर और भारत की पड़ोसी प्रथम नीति के अनुरूप मॉरीशस की विकास प्राथमिकताओं के लिए भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता दोहराई। प्रधानमंत्री मोदी ने डॉ. रामगुलाम को भारत आने का निमंत्रण दिया।
Site Admin | जून 25, 2025 8:45 पूर्वाह्न
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम से बात की; भारत आने का निमंत्रण दिया
