प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वैश्विक मंच पर भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए जर्मनी की गायिका कैसमी की प्रशंसा की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि कैसमी जैसे प्रतिभावान लोगों ने सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कैसमी ने अन्य लोगों के साथ मिलकर अपने प्रयासों से भारत की विरासत, समृद्धि और विविधता को प्रदर्शित किया है।