अक्टूबर 29, 2024 11:50 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय नेता कार्तिक उरांव को श्रद्धांजलि अर्पित की

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय नेता कार्तिक उरांव को उनकी जन्म-शती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कार्तिक उरांव को एक महान नेता बताया जिन्होंने जनजातीय समुदाय के अधिकारों के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने आदिवासी संस्कृति और पहचान संरक्षित रखने के लिये संघर्ष किया। वंचितों के कल्याण के लिये उनका योगदान हमेशा देशवासियों को प्रेरित करता रहेगा।