जून 11, 2025 11:47 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महान कवि और समाज सुधारक संत कबीर दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महान कवि और समाज सुधारक संत कबीर दास की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्‍होंने अपना जीवन सामाजिक सद्भाव के लिए समर्पित कर दिया। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि उनके दोहों में शब्दों की सरलता और भावनाओं की गहराई है, जिसके कारण भारतीय जनमानस पर उनका गहरा प्रभाव है। प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी जोर दिया कि समाज में व्याप्त बुराइयों को दूर करने में उनके योगदान को हमेशा श्रद्धा के साथ याद किया जाएगा।