प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। श्री मोदी ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा कि जयललिता को एक दयालु नेता और उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में सराहा जाता है, जिन्होंने अपना जीवन तमिलनाडु के विकास के लिए समर्पित कर दिया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि जयललिता हमेशा बहुत गर्मजोशी से पेश आती थीं और जन-हितैषी पहलों का समर्थन करती थीं।