प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक को उनकी जयंती पर याद किया। सोशल मीडिया पोस्ट पर श्री मोदी ने राज्य के विकास में पटनायक के महत्वपूर्ण योगदान और नागरिकों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों पर प्रकाश डाला। प्रधानमंत्री ने लोकतांत्रिक सिद्धांतों के प्रति पटनायक की अटूट प्रतिबद्धता, खासकर आपातकाल के प्रति उनके कड़े विरोध पर जोर दिया।
Remembering Biju Babu on his birth anniversary. We fondly recall his contribution towards Odisha’s development and empowering people. He was also staunchly committed to democratic ideals, strongly opposing the Emergency.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 5, 2025