प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हरियाणा में एक जनसभा के दौरान रामपाल कश्यप से मुलाकात की। सोशल मीडिया पर पोस्ट में प्रधानमंत्री ने बताया कि श्री कश्यप ने 14 साल पहले नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने तक नंगे पैर रहने की शपथ ली थी और आज उन्हें उनसे मिलने का अवसर मिला।
श्री मोदी ने कहा कि वे श्री कश्यप जैसे व्यक्तियों के समर्पण और स्नेह से अभिभूत हैं। उन्होंने ऐसे लोगों से आग्रह किया कि वे अपनी भक्ति को समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण से जुड़े कार्यों में लगाएं।