प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज असम में 6,300 करोड़ रुपये से अधिक की बुनियादी ढांचा और औद्योगिक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस अवसर पर दरांग जिले के मंगलदोई में एक जनसभा में उन्होंने कहा कि भारत दुनिया में सबसे तेज़ी से विकसित हो रहा देश है और असम देश में सबसे तेज़ी से विकास कर रहे राज्यों में से एक है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण के लिए देश एकजुट होकर आगे बढ़ रहा है और इस संकल्प को पूरा करने में पूर्वोत्तर की बड़ी भूमिका है। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकास के लिए आवाजाही की सुविधा का तेज़ होना अनिवार्य है और केंद्र सरकार पूर्वोत्तर में संपर्क सुविधा पर बहुत ध्यान दे रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों से स्थानीय और स्वदेशी उत्पादों का ब्रांड एंबेसडर बनने और स्वदेशी उत्पादों पर गर्व करने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री ने भूपेन हजारिका की प्रशंसा करते हुए कहा कि उनकी आवाज़ भारत की एकता का स्वर है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भूपेन दा को भारत-रत्न प्रदान कर सरकार ने पूर्वोत्तर के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रदर्शित की है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने आज दरांग में सम्मानित किया। विकास परियोजनाओं में दरांग चिकित्सा महाविद्यालय और अस्पताल, जीएनएम स्कूल और बीएससी नर्सिंग महाविद्यालय शामिल हैं। गुवाहाटी रिंग रोड परियोजना और ब्रह्मपुत्र नदी पर कुरुवा-नरेंगी पुल की भी आधारशिला रखी गई।
प्रधानमंत्री आज गोलाघाट मे नुमालीगढ़ तेलशोधन संयंत्र में असम बॉयो-एथोनॉल प्राइवेट लिमिटेड का शुभारम्भ करेंगे। वे नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड में पॉलीप्रोपलीन संयंत्र की आधारशिला भी रखेंगे।