प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के एकता नगर में आज शाम दो हजार अस्सी करोड रुपये से अधिक लागत की अनेक आधारभूत विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
प्रधानमंत्री गुजरात के दो दिनों की यात्रा पर गए हुए हैं, जहां उन्होंने आरंभ-6.0 में 99वें कॉमन फाउंडेशन कोर्स में भारत की 16 सिविल सेवाओं और भूटान की तीन सिविल सेवाओं के 6 सौ 53 अधिकारी प्रशिक्षुओं को संबोधित किया। इस वर्ष कार्यक्रम का विषय है- आत्मनिर्भर और विकसित भारत का लक्ष्य।
हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया है उनमें एकता नगर में 4 मेगाावाट सौर ऊर्जा परियाजना और उप-जिला अस्पताल शामिल हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एकता नगर में बोनसाई गार्डन और सरदार सरोवर डैम अनुभव केंद्र की आधारशिला भी रखीं।