अगस्त 23, 2024 1:46 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर शुभकामनाएं दीं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी हैं। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि राष्‍ट्र को अंतरिक्ष क्षेत्र में अपनी उपलब्धियों पर गर्व है। उन्होंने कहा कि यह भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के योगदान की सराहना करने का भी दिन है। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने इस क्षेत्र में उज्‍ज्‍वल भविष्‍य के लिए महत्‍वपूर्ण निर्णय लिए हैं और यह सिलसिला जारी रहेगा।