प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मॉरीशस में ऐतिहासिक चुनाव जीतने पर डॉ. नवीन रामगुलाम को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में, श्री मोदी ने कहा कि उन्होंने डॉ. रामगुलाम से बात की और मॉरीशस का नेतृत्व करने में उनकी बड़ी सफलता की कामना की।
प्रधानमंत्री ने डॉ. रामगुलाम को भारत आने का निमंत्रण दिया। श्री मोदी ने कहा कि वह विशेष और अनूठी साझेदारी को मजबूत करने के लिए मिलकर काम करने को उत्सुक हैं।