मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 1, 2024 8:43 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृत्रिम-मेधा जैसे खतरों से उत्पन्न चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलिस से, डिजिटल धोखाधड़ी, साइबर अपराध और कृत्रिम मेधा जैसे खतरों से उत्पन्न चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान किया है। उन्होंने पुलिस से कहा है कि वह कृत्रिम मेधा औरआकांक्षी भारतमें देश की ताकत का दोहन करे।

 

श्री मोदी आज ओडिशा के भुवनेश्वर में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के अखिल भारतीय सम्मेलन के समापन दिवस पर बोल रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान सुरक्षा चुनौतियों के राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयामों पर व्यापक चर्चा की गई। उन्होंने चर्चाओं से उभरी जवाबी रणनीतियों पर संतोष व्यक्त किया।

 

    श्री मोदी ने पुलिस से रणनीतिक, सतर्क, अनुकूलनीय, विश्वसनीय और पारदर्शी बनकर स्मार्ट पुलिसिंग का मंत्र अपनाने का आह्वान किया। शहरी पुलिसिंग में की गई पहल की सराहना करते हुए उन्होंने सुझाव दिया कि प्रत्येक पहल को देश के सौ शहरों में पूरी तरह से लागू किया जाना चाहिए।

 

श्री मोदी ने पुलिस बल के कार्यभार को कम करने के लिए प्रौद्योगिकी के उपयोग का आह्वान किया। उन्होंने पुलिस से विकसित भारत के दृष्टिकोण के साथ तालमेल बिठाने और अपने दृष्टिकोण को आधुनिक बनाने का आह्वान किया।

 

    प्रधानमंत्री ने समापन सत्र के दौरान खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों को विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पुलिस पदक वितरित किए। तीन दिवसीय सम्मेलन के दौरान आतंकवाद, वामपंथी उग्रवाद, साइबर अपराध, आर्थिक सुरक्षा, आव्रजन तटीय सुरक्षा और मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

 

बांग्लादेश और म्यांमार के साथ सीमा पर उभरती सुरक्षा चिंताओं पर भी विचार-विमर्श किया गया। प्रधानमंत्री ने बहुमूल्य जानकारी दी और पुलिसिंग तथा राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भविष्य का रोडमैप तैयार किया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला