जुलाई 26, 2024 8:42 अपराह्न

printer

पीएम मोदी 27 जुलाई को राष्‍ट्रपति भवन के सांस्‍कृतिक केंद्र में नीति आयोग की 9वीं शासी परिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे

 

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल नई दिल्‍ली के राष्‍ट्रपति भवन के सांस्‍कृतिक केंद्र में नीति आयोग की नौवीं शासी परिषद की बैठक की अध्‍यक्षता करेंगे। भारत को एक विकसित राष्‍ट्र बनाने पर ध्‍यान केंद्रित करने के साथ इस वर्ष की बैठक का विषय है “विकसित भारत @2047″ इस बैठक में विकसित भारत पर दृष्टिपत्र के प्रस्‍ताव पत्र पर चर्चा होगी। नीति आयोग ने बताया कि शासी परिषद की बैठक का उद्देश्‍य ग्रामीण और शहरी दोनों की जनसंख्‍या के लिए जीवन की गुणवत्‍ता बढाने के प्रति केंद्र और राज्‍य सरकारों के बीच शासन और सहयोग की भागीदारी को बढावा देना है। इस बैठक में विकसित भारत के लक्ष्‍य को प्राप्‍त करने में राज्‍यों की भूमिका पर विस्‍तार से चर्चा भी होगी। नीति आयोग ने बताया कि भारत विश्‍व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की राह पर अग्रसर है। इसका सकल घरेलू उत्‍पाद पांच ट्रिलियन अमरीकी डॉलर के आंकडों को पार कर रहा है। भारत की आकांक्षाएं वर्ष 2047 तक 30 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की अर्थव्‍यवस्‍था बनाने की है। प्रधानमंत्री नीति आयोग के अध्‍यक्ष हैं। अन्‍य भागीदारों में मुख्‍यमंत्री और राज्‍यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्‍यपाल, पदेन सदस्य के रूप में केंद्रीय मंत्री तथा विशेष आमंत्रित सदस्‍य तथा नीति आयोग के सदस्‍य और उपाध्‍यक्ष शामिल हैं।