प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी घाना, ट्रीनिडाड और टोबेगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया के दौरे पर आज रवाना हो गए हैं। श्री मोदी आज दो दिन की यात्रा पर घाना पहुंचेगे। अपने रवानगी भाषण में श्री मोदी ने कहा कि घाना ग्लोबल साउथ में भारत का एक महत्वपूर्ण सहयोगी है और उसने अफ्रीकी संघ तथा पश्चिमी अफ्रीकी राष्ट्रों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि वे निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा, क्षमता निर्माण और विकास भागीदारी क्षेत्र में विचार-विमर्श और आदान-प्रदान को और प्रगाढ़ बनाने की दिशा में अधिक सहयोग की आशा करता हूं। प्रधानमंत्री घाना की संसद को भी संबोधित करेंगे।
घाना की यात्रा के बाद श्री मोदी कल दो दिन की यात्रा पर ट्रिनिडाड और टोबेगो जाएंगे। उन्होंने कहा कि इन देशों के साथ ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और लोगों के बीच गहरे संबंध हैं। इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी ट्रिनिडाड के राष्ट्रपति क्रिस्टाइन कारला कांगालू, और प्रधानमंत्री कमला प्रसाद बिसेसर से मुलाकात करेंगे। उनका विचार है कि यह यात्रा इन देशों के साथ भारत के सदियों पुराने और आनुवांशिक रिश्तों को अधिक प्रभावी बनाने में सहयोगी होगी।
ट्रिनिडाड और टोबेगो की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री अर्जेंटीना जाएंगे। पिछले 57 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की अर्जेंटीना की यह पहली यात्रा है। श्री मोदी ने लातिनी अमरीकी देश अर्जेंटीना के साथ भारत की आर्थिक भागीदारी को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि जी-20 में भी ये देश भारत का नजदीकी सहयोगी रहा है। श्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जावियर माइल के साथ द्विपक्षीय वार्ता में भाग लेंगे। इसमें कृषि, महत्वपूर्ण खनिज, ऊर्जा, व्यापार, पर्यटन, प्रौद्योगिकी और निवेश सहित आपसी हित के लाभदायक सहयोग पर चर्चा होगी।
ब्राजील में श्री मोदी रियो-द-जेनेरियो में इस महीने की 6 से 7 तारीख तक होने वाली ब्रिक्स शिखर बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने संस्थापक सदस्य के रूप में भारत की ब्रिक्स के प्रति प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और कहा कि उभरती आर्थिक व्यवस्था में सहयोग के लिए ये एक महत्वपूर्ण मंच है। उन्होंने यह भी कहा कि सब मिलकर अधिक शांतिपूर्ण बराबरी और न्याय तथा लोकतंत्र पर आधारित संतुलित शांतिपूर्ण, लोकतांत्रिक आधार पर वैश्विक समाज के निर्माण के लिए मिलजुल कर प्रयास करेंगे। शिखर बैठक के दौरान प्रधानमंत्री विश्व के अनेक नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। वे द्विपक्षीय राजकीय यात्रा के लिए ब्रासीलिया जाएंगे। किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पिछले छह दशक में ब्रासीलिया की यह पहली यात्रा होगी। इस यात्रा से दोनों देशों के बीच आपसी सहयोग मजबूत करने के अवसर प्राप्त होंगे। ग्लोबल साउथ की प्राथमिकताओं को बढ़ावा देने के लिए वे ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस एनासियो लूला द सिल्वा से भी विचार-विमर्श होगा।
अपनी यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी नामीबिया जाएंगे जहां वे राष्ट्रपति डॉ. नितम्बो-नंदी-नदेतवा से मुलाकात कर विभिन्न क्षेत्रों में लाभदायक सहयोग पर चर्चा करेंगे। श्री मोदी ने नामीबिया को एक भरोसेमंद साझेदार बताते हुए कहा है कि दोनों ही देशों ने उपनिवेशवाद के खिलाफ ऐतिहासिक संघर्ष किया है। वे नामीबिया की संसद के संयुक्त सत्र को भी संबोधित करेंगे।