प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना के साथ वार्ता करेंगे और द्विपक्षीय संबंधों के समूचे पहलुओं की समीक्षा करेंगे। वार्ता के बाद कई समझौतों पर हस्ताक्षर होने की उम्मीद है। मंगोलिया के राष्ट्रपति आज शाम राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से मुलाकात करेंगे और राष्ट्रपति उनके सम्मान में भोज का आयोजन करेंगी।
मंगोलिया के राष्ट्रपति खुरेलसुख उखना कल चार दिन की भारत यात्रा पर नई दिल्ली पहुँचे। केंद्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोल ने हवाई अड्डे पर उनका स्वागत किया। मंगोलिया के राष्ट्रपति के साथ एक उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल भी आया है जिसमें कैबिनेट मंत्री, सांसद, वरिष्ठ अधिकारी, व्यापारिक नेता और सांस्कृतिक प्रतिनिधि शामिल हैं। राष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रपति खुरेलसुख की यह पहली भारत यात्रा है।