मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 6, 2025 10:21 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय विजय कुमार मल्होत्रा ​​के जीवन पर एक लेख में अपने विचार साझा किए

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ भाजपा नेता स्वर्गीय विजय कुमार मल्होत्रा ​​के जीवन पर एक लेख में अपने विचार साझा किए हैं। अपने लेख में प्रधानमंत्री ने कहा कि विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने एक लंबा और सफल जीवन जिया। इसमें महत्वपूर्ण बात यह है कि उन्होंने अथक परिश्रम, दृढ़ संकल्प और सेवा का जीवन जिया। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि वरिष्ठ नेता के जीवन पर एक नज़र डालने से सभी को आरएसएस, जनसंघ और भाजपा के मूल सिद्धांतों की समझ आ जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि विजय कुमार मल्होत्रा ​​ने सामाजिक कार्यों के लिए खुद को समर्पित कर दिया। उन्‍होंने सब कुछ खोने वाले हज़ारों विस्थापित परिवारों को अपना जीवन फिर से बनाने में भी मदद की। उन्होंने आगे कहा कि जब भी कोई सार्वजनिक महत्व का मुद्दा होता था, विजय कुमार मल्होत्रा ​​मूकदर्शक नहीं, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने वाले एक सक्रिय भागीदार होते थे।