मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 23, 2024 1:54 अपराह्न

printer

यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर कीव पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पोलैंड की अपनी सफल यात्रा पूरी करने के बाद यूक्रेन के कीव पहुंचे। श्री मोदी के आगमन पर भारतीय समुदाय ने उनका बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। बाद में, श्री मोदी ने कीव के ए. वी. फोमिन गार्डन में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। श्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात करेंगे।

यूक्रेन के लिए प्रस्थान के समय श्री मोदी ने कहा कि वे राष्‍ट्रपति जेलेंस्की के साथ आपसी सहयोग बढ़ाने के लिए अब तक हुई बातचीत को निष्कर्ष तक पहुंचाने के उत्सुक हैं। उन्होंने कहा कि बातचीत का लक्ष्‍य यूक्रेन में जारी संघर्ष का शांतिपूर्ण समाधान तलाश करना है। उन्होंने कहा कि भारत को उम्मीद है कि क्षेत्र में शीघ्र शांति और स्थिरता लौटेगी।

1992 में यूक्रेन के साथ कूटनीतिक संबंध स्थापित होने के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की यह पहली यात्रा है। श्री मोदी और श्री जेलेन्स्की आर्थिक से लेकर व्यापार सहित, द्विपक्षीय संबंधों के सभी पहलुओं पर विचार-विमर्श करेंगे। इनमें कृषि, बुनियादी ढांचा, स्वास्थ्य और शिक्षा, औषधि, रक्षा, संस्‍कृति और दोनों देशों के लोगों के बीच संबंध शामिल हैं।

प्रधानमंत्री की यह यात्रा यूक्रेन में जारी संघर्ष की पृष्ठभूमि में हो रही है। बातचीत में इस मुद्दे को भी शामिल किया जाएगा। भारत ने हमेशा इस मुद्दे का कूटनीति और बातचीत के जरिए हल करने पर जोर दिया है। श्री मोदी की ऐतिहासिक यूक्रेन यात्रा से द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।