प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज महान विचारक, समाज सुधारक और प्रखर राष्ट्रवादी महर्षि दयानंद सरस्वती को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि महर्षि दयानंद जीवन भर समाज को अज्ञानता, अंधविश्वास और आडंबर के खिलाफ जागरूक करने में लगे रहे।
श्री मोदी ने कहा कि शिक्षा और महिला सशक्तिकरण के साथ-साथ भारतीय विरासत और संस्कृति के संरक्षण के लिए महर्षि दयानंद के प्रयास देशवासियों को हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।