मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 11, 2025 9:26 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज वाराणसी में मॉरीशस के प्रधानमंत्री नवीनचंद्र रामगुलाम के साथ वार्ता करेंगे। द्विपक्षीय सहयोग के सभी पहलुओं की होगी समीक्षा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज उत्तर प्रदेश और उत्तराखण्ड का दौरा करेंगे। उत्तर प्रदेश यात्रा के दौरान, प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी और मॉरीशस के प्रधानमंत्री डॉ नवीन चन्‍द्र रामगुलाम आज वाराणसी में द्विपक्षीय वार्ता करेंगे। बैठक से पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री  डॉ. नवीन चन्‍द्र रामगुलाम से मुलाकात करेंगे। मॉरीशस के प्रधानमंत्री 9 से 16 सितम्बर 2025 तक भारत के दौरे पर हैं। वे कल शाम वाराणसी पहुंचे जहाँ उनके पारंपरिक स्वागत और गार्ड ऑफ ऑनर के दौरान उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल मौजूद रहीं।

 

प्रधानमंत्री रामगुलाम का यह दौरा मार्च 2025 में प्रधानमंत्री मोदी की मॉरीशस यात्रा के बाद हो रहा है, जब दोनों नेताओं ने आपसी संबंधों को ‘एन्हांस्ड स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप’ के स्तर तक ले जाने का निर्णय लिया था।