नवम्बर 22, 2025 6:26 अपराह्न | "PM Modi meets UK PM Keir Starmer

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने जी20 से इतर ब्रिटेन के पीएम कीर स्टारमर से की मुलाकात

जोहान्सबर्ग में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन से इतर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मुलाकात की। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री कीर स्टारमर से मिलकर उन्हें बहुत खुशी हुई। उन्होंने कहा कि इस वर्ष भारत-ब्रिटेन साझेदारी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और दोनों देश इसे विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ाते रहेंगे। प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन से इतर संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतोनियों गुतरश के साथ भी विचार-विमर्श किया जो काफी सार्थक रहा।