मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

जुलाई 7, 2025 8:44 पूर्वाह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन से अलग मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम से मुलाकात की। दोनों नेताओं ने रक्षा, आतंकवाद से निपटने, शिक्षा, व्यापार, निवेश और औषध सहित भारत-मलेशिया ‘व्यापक रणनीतिक साझेदारी’ के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा की।

 

भारत-आसियान साझेदारी पर भी चर्चा हुई। श्री मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा के लिए श्री इब्राहिम का आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने शिखर सम्मेलन से अलग क्यूबा के राष्ट्रपति मिगुएल डियाज-कैनेल बरमूडेज़ से भी मुलाकात की।

 

दोनों नेताओं ने आर्थिक सहयोग, जैव प्रौद्योगिकी, औषधि, आयुर्वेद और पारंपरिक चिकित्सा, डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचे और यूपीआई, आपदा प्रबंधन और क्षमता निर्माण सहित भारत-क्यूबा संबंधों के विभिन्न पहलुओं बातचीत की।