मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 9:50 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले एन.सी.सी कैडेटों, स्‍वयंसेवियों, कलाकारों और जनजातीय समुदाय के अतिथियों से की मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज नई दिल्‍ली में सात, लोक कल्‍याण मार्ग पर अपने आवास में गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने वाले एन.सी.सी. और युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम के कैडेटों, एन एस एस के स्‍वयंसेवियों, कलाकारों तथा जनजातीय समुदाय के अतिथियों से मुलाकात की। 
 
बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री ने राष्‍ट्रीय एकता और विविधता पर जोर दिया तथा सभी प्रतिभागियों से विभिन्‍न राज्‍यों के लोगों के साथ संवाद करने का अनुरोध किया, जिससे एक भारत श्रेष्‍ठ भारत की भावना को मजबूती मिल सके। उन्‍होंने कहा कि ऐसे संवाद से समझ बढेगी और एकता बनेगी, जो राष्‍ट्र की प्रगति के लिए महत्‍वपूर्ण है। श्री मोदी ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत के सपने को पूरा करने के लिए सभी नागरिकों को जिम्‍मेदारी से अपने कर्तव्‍यों को पूरा करना होगा।

 
श्री मोदी ने प्रत्‍येक व्‍यक्ति से एकजुट रहने और सामूहिक प्रयासों से राष्‍ट्र को सुदृढ करने का अनुरोध किया। उन्‍होंने युवाओं को माई भारत पोर्टल पर पंजीकरण कराने और राष्‍ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रोत्‍साहित भी किया। प्रधानमंत्री ने अनुशासन, समय पालन तथा सवेरे जगने तथा डायरी लिखने जैसी अच्‍छी आदतों के बारे में भी बात की। 
 
प्रधानमंत्री ने बातचीत के दौरान सरकार के उन कार्यक्रमों का भी उल्‍लेख किया जिनसे लोगों का जीवन बेहतर हो रहा है। उन्‍होंने कहा कि तीन करोड लखपति दीदी बनाने की योजना का उद्देश्‍य महिलाओं का सशक्तीकरण है। 
एक प्रतिभागी ने अपनी मां की कहानी का उल्‍लेख किया जिन्‍हें इस योजना से लाभ मिला है और उनके उत्‍पाद निर्यात किये जा रहे हैं। 
 
श्री मोदी ने किफायती डाटा दरों का भी उल्‍लेख किया और बताया कि इनसे संपर्क बढा है और डिजिटल इंडिया को गति मिली है। स्‍वच्‍छता पर बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर 140 करोड भारतीय, स्‍वच्‍छता का संकल्‍प ले लें तो भारत हमेशा स्‍वच्‍छ रहेगा। 
 
श्री मोदी ने एक पेड मां के नाम पहल की उपयोगिता का भी उल्‍लेख किया और प्रत्‍येक व्‍यक्ति से अपनी मां की याद में एक पेड लगाने को कहा। 
 
उन्‍होंने फिट इंडिया मूवमेंट पर जोर दिया और प्रत्‍येक व्‍यक्ति को योग करने, फिट रहने तथा आरोग्‍य के लिए समय निकालने को कहा। उन्‍होंने कहा कि यह मजबूत और स्‍वस्‍थ राष्‍ट्र के लिए आवश्‍यक है। 
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर विदेशी प्रतिभागियों से भी बातचीत की।