प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज देश में चार श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन की सराहना की है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि ये संहिताएं विशेष रूप से महिलाओं और युवाओं के लिए सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा, न्यूनतम तथा समय पर वेतन भुगतान, सुरक्षित कार्यस्थल और लोगों के लिए लाभदायक अवसर के एक मज़बूत आधार के रूप में काम करेगी। उन्होंने कहा कि यह कदम भविष्य के लिए तैयार एक पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करने में भी सहायक होगा। यह श्रमिकों के अधिकारों की रक्षा करेगा तथा राष्ट्र के आर्थिक विकास को सशक्त बनाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि ये सुधार रोजगार सृजित करने, उत्पादकता को बढ़ावा देने और विकसित भारत की दिशा में यात्रा को गति देने में सहायक होंगे। श्री मोदी ने इस निर्णय को स्वाधीनता के बाद अत्यधिक व्यापक और प्रगतिशील तथा श्रम केंद्रित सुधारों में से एक बताया। उन्होंने कहा कि ये सुधार देश के श्रमिकों को सशक्त बनाएंगे और व्यापार की सुगमता को बढ़ावा देंगे।
Site Admin | नवम्बर 21, 2025 9:43 अपराह्न | Four Labour Codes
प्रधानमंत्री मोदी ने चार श्रम संहिताओं के कार्यान्वयन की सराहना की