राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पोती सुमित्रा गांधी कुलकर्णी ने प्रधानमंत्री की सराहना करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपिता के आदर्शों पर जी रहे हैं। अंग्रेजी अखबार में ‘पीएम मोदी महात्मा गांधी के आदर्शों को जी रहे हैं’ शीर्षक में अपने लेख में, सुश्री कुलकर्णी ने कहा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद, श्री मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में राष्ट्रीय स्वच्छता की आवश्यकता को व्यक्त किया। उन्होंने स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया जिससे पूरे भारत में स्वच्छता के साथ-साथ महिलाओं की गरिमा और सुरक्षा में सुधार हुआ। सुश्री कुलकर्णी ने कहा कि महात्मा गांधी जन आंदोलन को सतत सामाजिक परिवर्तन का आधार मानते थे। वैसे ही श्री मोदी का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और विकसित भारत भी जन आंदोलन पर आधारित है।