प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दोपहर उत्तर प्रदेश के कानपुर में 47 हजार छह सौ 73 करोड़ रुपये से अधिक की 15 मेगा विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उन्होंने चुन्नीगंज और नयागंज के बीच कानपुर मेट्रो के नए कॉरिडोर को भी झंडी दिखाई। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के रूप में पूरी दुनिया ने बेटियों के गुस्से और दर्द को देखा और भारत ने पाकिस्तान में कई आतंकी ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कांप रहे दुश्मन को किसी भ्रम में नहीं रहना चाहिए, ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान के सरकारी और गैर-सरकारी तत्व अब अपना खेल नहीं खेल पाएंगे और दुश्मन से निर्णायक तरीके से निपटा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह हमारे सशस्त्र बलों की वीरता और साहस था, जिसने पाकिस्तान को युद्ध विराम की भीख मांगने पर मजबूर कर दिया।
प्रधानमंत्री ने आतंक के खिलाफ संघर्ष में भारत के तीन सिद्धांतों को स्पष्ट किया। पहला यह कि भारत प्रत्येक आतंकी हमले का निर्णायक जवाब देगा, दूसरा, भारत परमाणु धमकी की परवाह नहीं करेगा और न ऐसी चेतावनियों के आधार पर कोई निर्णय करेगा, तीसरे, भारत आतंकवाद के आकाओं और उन्हें शरण देने वाली सरकारों को एकसमान दृष्टि से देखेगा।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने भारत की स्वदेशी रक्षा क्षमताओं को उजागर किया है और मेक इन इंडिया की ताकत विश्व के समक्ष प्रदर्शित की है। प्रधानमंत्री ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइल सहित देश में बने हथियारों ने सटीक हमले किए, जिनके फलस्वरूप शत्रु के क्षेत्र में भारी विनाश हुआ। उन्होंने कहा कि देश की यह क्षमता आत्मनिर्भर भारत के प्रति वचनबद्धता का परिणाम है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि उत्तर प्रदेश अब ब्रह्मोस मिसाइल का नया उत्पादन केन्द्र बनेगा, जिसने ऑपरेशन सिंदूर में निर्णायक भूमिका अदा की है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता और सुदृढ़ बुनियादी ढांचा और कनेक्टिविटी उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में अनिवार्य स्तंभ बन गए हैं।
श्री मोदी ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार आधुनिक तथा विकसित उत्तर प्रदेश बनाने के लिए मिलकर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि बुनियादी ढांचा सुविधाएं और संसाधन, जो पहले बड़े मेट्रो शहरों के लिए होते थे, वे अब कानपुर में भी दिखाई देने लगे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार उत्तर प्रदेश में अमृत भारत रेलवे स्टेशन अभियान के तहत डेढ़ सौ से अधिक रेलवे स्टेशनों का विकास कर रही है, जिससे कनेक्टिविटी और यात्री सुविधाओं में इजाफा होगा।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही है और देश के दुश्मनों को उनकी भाषा में जवाब दे रही है। कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से पहले प्रधानमंत्री ने चकेरी एयरपोर्ट पर पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ित शुभम द्विवेदी के परिवार से मुलाकात की।
शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या द्विवेदी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अपनी संवेदना व्यक्त की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई खत्म नहीं हुई है।