मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 17, 2024 3:44 अपराह्न

printer

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्‍थान में 46 हज़ार 300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज राजस्‍थान में 46 हजार तीन सौ करोड़ रूपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्‍यास किया। इनमें ऊर्जा, सड़क, रेलवे और जल से संबंधित परियोजनाएं शामिल हैं। श्री मोदी राज्‍य में भजन लाल शर्मा सरकार के कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर जयपुर में आयोजित एक समारोह में शामिल हुए।

 

    प्रधानमंत्री ने 11 हजार करोड़ रूपये से अधिक लागत की जिन नौ परियोजनाओं का उद्घाटन किया, उनमें सात केन्‍द्र सरकार की और दो राज्‍य सरकार की परियोजनाएं हैं। इसके अलावा उन्‍होंने 35 हजार तीन सौ करोड़ रूपये से अधिक की 15 परियोजनाओं की आधारशिला भी रखी। इनमें पार्वती, कालीसिंध और चम्‍बल लिंक परियोजना शामिल है, जो राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश को जोड़ती है। श्री मोदी की उपस्थिति में मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान सरकार के बीच इस परियोजना के समझौते पर हस्‍ताक्षर किये गये।

 

    प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पार्वती, कालीसिंध और चम्‍बल लिंक परियोजना से राजस्‍थान में पानी की समस्‍या का स्‍थाई समाधान होगा। उन्‍होंने कहा कि यह परियोजना न केवल निवेश को बढ़ावा देगी, बल्कि इससे युवाओं को रोजगार के अनेक अवसर भी मिलेंगे। श्री मोदी ने कहा कि यह परियोजना राजस्‍थान और मध्‍यप्रदेश में विकास को बढ़ावा देगी।

 

    प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकारों के कार्यकाल के दौरान राज्यों के बीच जल विवाद कभी नहीं सुलझ सके, जिससे मध्‍यप्रदेश और राजस्‍थान को काफी नुकसान हुआ है। उन्‍होंने कहा कि वर्तमान में केंद्र सरकार विवादों के बजाय समाधान पर जोर देती है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्‍यों के बीच हुए जल समझौते से अन्य राज्यों को भी सीख लेनी चाहिए।

 

    श्री मोदी ने कहा कि जल संरक्षण समय की मांग है और देश के प्रत्येक नागरिक को इसमें योगदान देना चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जल की एक-एक बूंद का उपयोग धरती मां की प्यास बुझाने के लिए किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा कि जनभागीदारी से कई राज्यों में बड़ी संख्या में वर्षा जल संचयन ढांचे बनाये जा रहे हैं।

 

    श्री मोदी ने कहा कि पिछले एक साल में राजस्थान में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकारें देश में सुशासन का प्रतीक बन रही हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा जो भी संकल्प लेती है उसे ईमानदारी से पूरा करती है। यही वजह है कि एक के बाद एक राज्यों में पार्टी को जनसमर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि देश की जनता ने 60 साल बाद लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाकर भारतीय जनता पार्टी को सेवा करने का अवसर दिया है।

 

    इस समारोह में राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन लाल यादव और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर.पाटिल भी उपस्थित थे।