नवम्बर 12, 2025 7:49 अपराह्न

printer

 प्रधानमंत्री मोदी ने नागालैण्‍ड के भाजपा नेता इमकोंग एल इमचेन के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया

 प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नागालैण्‍ड के भाजपा नेता इमकोंग एल इमचेन के निधन पर दुख व्‍यक्‍त किया है। सोशल मीडिया पोस्‍ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री इमचेन को नागालैण्‍ड के विकास में उत्‍कृष्‍ट योगदान के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री इमचेन कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे और विशेषरूप से आदिवासी समुदाय के कल्‍याण के प्रति समर्पित थे। उन्‍होंने कहा कि श्री इमचेन ने नागालैण्‍ड में भाजपा को मजबूत करने में योगदान दिया और मंत्री तथा विधायक के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद‍ किया जाएगा।