प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नागालैण्ड के भाजपा नेता इमकोंग एल इमचेन के निधन पर दुख व्यक्त किया है। सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने कहा कि श्री इमचेन को नागालैण्ड के विकास में उत्कृष्ट योगदान के लिए याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि श्री इमचेन कई वर्षों से सार्वजनिक जीवन में सक्रिय थे और विशेषरूप से आदिवासी समुदाय के कल्याण के प्रति समर्पित थे। उन्होंने कहा कि श्री इमचेन ने नागालैण्ड में भाजपा को मजबूत करने में योगदान दिया और मंत्री तथा विधायक के रूप में उनके कार्यकाल को हमेशा याद किया जाएगा।
Site Admin | नवम्बर 12, 2025 7:49 अपराह्न
प्रधानमंत्री मोदी ने नागालैण्ड के भाजपा नेता इमकोंग एल इमचेन के निधन पर दुख व्यक्त किया